हिं.स./मुंबई – कोरोना की पाश्र्वभूमि पर देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया था. जिसमें उच्च न्यायालय के कामकाज पर भी असर हुआ था. अब नियम शिथिल किए जाने के पश्चात उच्च न्यायालय में नियमित कामकाज की शुरुआत ३१ अगस्त से की जाएगी.
शुरुआत में दो सदस्यीय खंडपीठ और दो एकलपीठ के माध्यम से कामकाज चलाया जाएगा. उसी प्रकार मुख्य न्यायाधीश दीपक दत्ता की अध्यक्षता में खंडपीठ का कामकाज ऑनलाइन पद्धति से ही चलाया जाएगा. संचारबंदी के दौरान शुरुआत में ही न्यायालय का कामकाज बंद कर दिया गया था. अब धीरे-धीरे कामकाज की शुुरुआत की जाएगी. लॉकडाउन के दौरान केवल कुछ मामलों को छोडकर न्यायालय में कामकाज किए जा रहे थे. अब लॉकडाउन के पश्चात नियमित मामलों में सुनवायी शुरु कर दी गई है. पांच महीनों के पश्चात अब उच्च न्यायालय में कामकाज की शुरुआत की जाएगी. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर केवल फौजदारी मामलों मे ही अपील पर सुनवाई व प्रत्यक्ष रुप से कामकाज होगा. जिसमें मर्यादित वकीलों को ही प्रवशे दिया जाएगा. चेहरे पर मास्क लगाकर भी न्यायायल में प्रवेश करना होगा. ऐसा स्पष्ट किया गया है. आने वाले सप्ताह से नियमित रुप से कामकाज शुरु किस जाने के संदर्भ में न्यायालय द्वारा स्पष्ट किया गया है.