मुंबई/दि.10 – राज्य के ऊर्जा विभाग अंतर्गत कार्यरत महावितरण, महानिर्मिति व महापारेषण इन तीनों कंपनियों के अनुकंपा नियोजन में सुसूत्रता लाने के लिए समिति की स्थापना करने के निर्देश राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत ने दिए हैं.
म.रा.वि.मं. सूत्रधारी कंपनी अंतर्गत तीनों कंपनियां काम करती है. फिलहाल इन तीनों कंपनियों की अनुकंपा तत्व पर नियुक्ति के लिए स्वतंत्र नियोजन है. बजाय इसके तीनों कंपनियों की अनुकंपा तत्व पर नियुक्ति के लिए एक ही नियोजन होना व अनुकंपा तत्व की नियुक्तियां तेजी से की जाये, इसलिए इन तीनों कंपनियों के नियोजन की समक्षा लेकर एकत्रित नियोजन बाबत सिफारिश करने हेतु मराविम सूत्रधारी कंपनियों के अंतर्गत समिति स्थापित करने के निर्देश डॉ. राऊत ने आयोजित बैठक में दिए.
बैठक में डॉ. राऊत ने कहा कि फिलहाल अनुकंपा तत्व पर अनेक उम्मीदवार नौकरी की प्रतीक्षा में है. कुछ उम्मीदवारों को तो 10 वर्ष नौकरी करने पर भी अवसर नहीं मिला है. उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं राज्य दौरे पर जाता हूं तब अनेक स्थानों पर लोग यह विषय उपस्थित करते हैं. अनुकंपा तत्व पर उम्मीदवारो को प्रधानता से नौकरी में समाविष्ट करने के लिए कदम उठाना आवश्यक है. बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे, महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल, मराविमं सूत्रधारी कंपनी के सलाहकार उत्तम झाल्टे उपस्थित थे.