महाराष्ट्र
बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए समिति बनी
मुंबई/दि.२७ – महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और सदस्य पद पर नियुक्ति के लिए सरकार को सिफारिश हेतु त्रिसदस्यीय समिति गठित की गई है. महिला व बाल विकास विभाग ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. मंत्री यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है. समिति के सदस्य महिला व बाल विकास राज्यमंत्री बच्चू कडू और अनरिुद्ध पाटील को बनाया गया है. महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष व ५ गैर सरकारी सदस्यों के कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गई थी.