आयुर्वेद व सिद्ध औषधि उत्पादन के लाइसेंस के लिए बनी समिति
मुंबई/दि.23 – प्रदेश सरकार ने आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध औषधि उत्पादन के लिए लाइसेंस देने की प्रणाली पर नियंत्रण के लिए समिति का गठन किया है. शुक्रवार को राज्य के अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया. इसके अनुसार राज्य में अब आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध औषधि उत्पादकों के पेटंट और प्रोप्रायटरी के रुप में मंजूरी और नवीनीकरण के लिए प्राप्त होने वाले प्रस्तावों को समिति की सिफारिश के बाद मुंबई के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) के लाइसेंस अधिकारी (आयुर्वेद) के माध्यम से लाइसेंस जारी किए जाएगे. सरकार ने आयुष निदेशालय के निदेशक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है. समिति के सदस्य के रुप में मुंबई के आर.ए. पोदार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के द्रव्यगुण विशेषज्ञ अथवा महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसीन के चुने गए सदस्यों में से वरिष्ठ सदस्य, आर.ए. पोदार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के रसायन विभाग के विभाग प्रमुख रसायन विशेषज्ञ को शामिल किया गया है. समिति के सदस्य सचिव अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के तकनीकी अधिकारी (आयुर्वेद) बनाए गए है.