महाराष्ट्र

‘मोटा अनाज वर्ष’ मनाने राज्य में बनी समिति

मोटे अनाज के फायदे बताएंगी कमेटी

मुंबई/दि.7 – प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष-2023 मनाने की कार्य योजना तैयार करने के लिए उच्चस्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया है. राज्य के सहकारिता तथा विपणन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुप कुमार की अध्यक्षता में यह समिति बनाई गई है. शुक्रवार को राज्य सरकार के विपणन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. शासनादेश के मुताबिक समिति अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के बारे में एक्शन प्रारूप तैयार करने को लेकर लक्ष्य निर्धारित करेगी. समिति को कृषि विभाग की मदद से एक पुस्तिका तैयार करना होगा. इसमें मोटे अनाज से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदे, मोटे अनाज की बुवाई, बीज की उपलब्धता, कटाई और कटाई के बाद के प्रबंधन व प्राथमिक प्रक्रिया व मूल्य संवर्धित उत्पादन के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर मोटे अनाज के इस्तेमाल और फायदे के बारे में प्रचार व प्रसार किया जाएगा.
समिति में 14 सदस्य शामिल
सरकार की ओर से गठित समिति के सदस्य के रूप में पुणे के महाराष्ट्र राज्य वखार महामंडल, महाराष्ट्र राज्य सहकारी विपणन महासंघ, महिला आर्थिक विकास महामंडल की प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अमरावती के धारणी ’तहसील के रवींद्र कोल्हे, ठाणे के मुरबाड कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति अजय चौधरी, पुणे के पुरंदर स्थित स्वामी समर्थ किसान उत्पादक कंपनी के अध्यक्ष नरेंद्र पवार समेत कुल 14 सदस्यों को शामिल किया गया है. खाद्य और कृषि संगठन ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने को मंजूरी दी है.

Back to top button