महाराष्ट्र

ताडी के लिए नई नीति बनाने समिति गठित

पूर्व प्रधान सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी तीन माह में देगी रिपोर्ट

मुंबई/दि.17 – प्रदेश सरकार ने नई ताडी नीति बनाने के लिए उच्चस्तरीय समिति के गठन को मंजूरी दी है. राज्य के पूर्व प्रधान सचिव रमानाथ झा की अध्यक्षता में यह समिति गठित की गई है. समिति में राज्य उत्पादन शुल्क आयुक्त, राज्य के कृषि आयुक्त के प्रतिनिधि, चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान निदेशक के प्रतिनिधि समेत कुल 8 सदस्यों को शामिल किया गया है. राज्य उत्पादन शुल्क के ठाणे विभागीय उपायुक्त समिति के सदस्य सचिव होंगे.
गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में शासनदेश जारी किया. इसके अनुसार, यह समिति आठ बिंदुओं पर सुझाव और सिफारिश देगी. समिति को तीन महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपनी होगी. यह ताडी लाइसेंस मंजूरी और नवीनीकरण की कार्य पद्धति तय करेगी. ताडी में मिलावट को रोकने के लिए उपाय भी सुझाएगी. ताडी के पेडो को आधुनिक पद्धति से लगाने और बढाने के लिए सुझाव देगी. समिति ताडी के पेडो के लिए दुकानों की न्यूनतम और अधिकतम कीमत निश्चित करेगी. एक ताडी दुकान के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेडो की संख्या का मापदंड तय किया जाएगा. समिति को यह भी बताना होगा कि ताडी सेहत के लिए कितनी उपयुक्त है, साथ ही किसानों की आय में बढोत्तरी के लिए भी सुझाव देना होगा.

Related Articles

Back to top button