महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आयपीएस रश्मी शुक्ला के खिलाफ अपराध दर्ज

फोन टैपिंग मामले में की गई कार्रवाई

पुणे/दि.26– पुणे की तत्कालीन पुलिस आयुक्त और फिलहाल सीआरपीएफ की महासंचालक के तौर पर कार्यरत आयपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से फोन टेपिंग करने के मामले में टेलीग्राफ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. राज्य के कई महत्वपूर्ण राजनेताओं के फोन टेप करते हुए गोपनीय जानकारी को उजागर करने के मामले में आयपीएस रश्मी शुक्ला के खिलाफ पुणे के बंड गार्डन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई फोन टेपिंग मामले की जांच करनेवाली समिती द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार की गई है.
बता देें कि, मुंबई पुलिस के तत्कालीन आयुक्त परमबीरसिंह के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद रश्मी शुक्ला को सेवा से निलंबीत कर दिया गया था. पश्चात अब रश्मी शुक्ला के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. जिससे पुलिस महकमे में काफी बडी कार्रवाई माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर फोन टेपिंग मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने हेतु रश्मी शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. आरोप है कि, राज्य गुप्तचर विभाग की प्रमुख रहते समय शुक्ला ने पुलिस तबादलों को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार की थी. जिसके संदर्भ में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने रिपोर्ट का ब्यौरा और एक पेनड्राईव मीडिया के समक्ष पेश किया था. जिसके चलते साईबर पुलिस ने गोपनीय रिपोर्ट लीक होने को लेकर अपनी जांच शुरू की थी.

Back to top button