अकोलामहाराष्ट्र
अप्रमाणित कीटकनाशक प्रकरण में कंपनी को जुर्माना

अकोला /दि. 8– स्थानीय एक कंपनी की तरफ से वितरित किया जानेवाला कीटकनाशक अप्रमाणित रहने की रिपोर्ट फरीदाबाद के केंद्रीय कीटकनाशक कंपनी द्वारा दी गई है. इस कारण मुख्य न्याय दंडाधिकारी ने संबंधित कंपनी को 80 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका.
पिछले खरीफ सत्र में 8 जून 2024 को कीटकनाशक वितरित करनेवाली वीएसपी क्रॉप सायंस नामक ट्रांसपोर्टनगर (येवता) परिसर की कंपनी में कृषि दल ने पहुंचकर जांच की. उसमें बरामद वी.जे. क्रॉप सायंस कंपनी उत्पादित कीटकनाशक के नमूने जांच के लिए अमरावती की कीटकनाशक प्रयोगशाला में भेजे गए. इसमें यह कीटकनाशक अप्रमाणित पाए गए. पुन: जांच करने के लिए फरीदाबाद के केंद्रीय कीटकनाशक प्रयोगशाला में भी यह नमूने भेजे गए. उसमें भी यह कीटकनाशक अप्रमाणित पाए गए. रिपोर्ट के मुताबिक न्याय दंडाधिकारी ने कंपनी को 80 हजार रुपए जुर्माना ठोंका है.