महाराष्ट्र

सांसद राउत की बेटियों की कंपनी ईडी के निशाने पर

मुंबई/दि.4 – फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) घोटाले के मामले में सांसद शिवसेना नेता संजय राउत की बेटियों की कंपनी भी जांच के दायरे में आ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में खुलासा हुआ है कि, 1,034 करोड रुपयों के एफएसआई घोटाले के कुछ रुपए मेैगापाई डीएफएस प्रा.लि.कंपनी में भी पहुंचे थे. राउत की बेटियां उर्वशी और विधिता कंपनी की निदेशक है. कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार दोनों बहने वाईन डिस्ट्रीबुशन से जुडी इस कंपनी में पिछले 16 वर्ष से हिस्सेदार है. ईडी ने इस कंपनी के निदेशक सुजित पाठकर के ठिकानों पर भी छापा मारा है. इससे पहले बुधवार को ईडी ने मनि लाँड्रिंग मामले में राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था. इसके बाद प्रवीण के करीबी पाठकर के ठिकाणों की तलाशी ली गई. प्रवीण के ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा था.

Related Articles

Back to top button