अमरावती – /दि.6 यातायात के नियमों को न मानने का प्रमाण बढता ही जा रहा हैं. नियम तोडने की मानों होड मची हैं. त्यौहारों के मद्देनजर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के आदेश पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान छोडा, तो 13 दिनों में 6 हजार 423 केसेस पकडे गये. जिनसे 35 लाख 74 हजार रुपए का जुर्माना किया गया. 4 लाख रुपए की वसूली भी कर दी गई.
तेज रफ्तार वाहन सर्वाधिक
रोजाना होते हादसों के बावजूद तेज रफ्तार वाहन चलाना का ट्रैंड कायम हैं. यातायात विभाग ने तेज गति से बाईक दौडाने, ट्रीपल सीट, बगैर लाईसेस और कागजात, राँग साईड से वाहन दौडाना जैसे नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की हैं.
पीआई उंबरकर के नेतृत्व में मुहिम
यातायात निरीक्षक गोपाल उंबरकर के नेतृत्व में पुलिस ने 20 अगस्त से 2 सितंबर दौरान पुलिस विशेष अभियान चलाया. उपरोक्त अनुसार कार्रवाई की गई. भीड-भाड वाले क्षेत्र में रफ्तार के शौकीनों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया. ट्रैफिक जाम रहने वाले क्षेत्र में भी मुहिम छेडी गई. पुलिस निरीक्षक गोपाल उंबरकर ने बताया कि, वाहन चालकों में नियमों की जनजागृति के लिए मुहिम चलाई गई. यातायात व्यवस्था सुधारने के प्रयत्न शुरु हैं.