महाराष्ट्र

जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज

तालिबान से की RSS की तुलना

मुंबई/दि. 4 – बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) एक बार फिर से विवादों में हैं. जी हां, लेखक इस बार फिर अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जावेद ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल से की है. जिस वजह से अब लेखक के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
आशुतोष जे दुबे नाम के एक वकील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी शिकायत की कॉपी को शेयर किया है, इस कॉपी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ” मैंने आज जावेद अख्तर के खिलाफ मुंबई पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है. अपनी इस शिकायत में मैंने कहा है कि लेखक ने आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल का जानबूझकर अपमान किया है. उन्होंने आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल की तुलना तालिबान से की है, मैंने इस शिकायत को जावेद अख्तर के आवासीय थाने में दर्ज कराया है.” अपने अगले ट्वीट में आशुतोष ने पुलिस से कहा है कि वो इस शिकायत को एक FIR में जल्द से जल्द तबदील कर दें.”

इतना ही नहीं लेखक का ये बयान बीजेपी के यूथ विंग को भी कुछ पसंद नहीं आया है, जिस वजह से आज बीजेपी से जुड़े कई युवा नेताओं ने जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जहां इन लोगों का कहना था कि आरएसएस सभी लोगों को बुरे दौर में उनकी मदद करता है. जावेद अख्तर कैसे तालिबान से इसकी तुलना कर सकते हैं. जिस वजह से लेखक को उनके इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.” जावेद अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, जहां उन्होंने ये भी कहा है कि ”भारत एक सेकुलर देश है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो आरएसएस और वीएचपी को सपोर्ट करते हैं. जिनके सोचने का तरीका 1930 के नाजी के सामान है. वहीं कंगना रनौत से भी जावेद अख्तर का विवाद चल रहा है, जहां जावेद ने एक्ट्रेस पर मानहानि का केस किया हुआ है.
आपको बता दें, जावेद अख्तर आज भी फिल्मों के लिए गाने लिखते हैं. जहां उन्होंने 70 के दशक में कई दमदार फिल्मों को लिखा है. जावेद के 2 बच्चे उनके बेटे का नाम फरहान अख्तर है और उनकी बेटी काम जोया अख्तर है. ये दोनों ही फिल्मों में ही काम करते हैं.

Back to top button