1 जुलाई से सिंगल प्लास्टिक के प्रयोग पर संपूर्ण बंदी
रत्नागिरी/दि.28- एकल प्रयोग यानी सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर आगामी 1 जुलाई से प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में इस तरह के प्लास्टिक की बिक्री होती दिखाई देने पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश रत्नागिरी के जिलाधीश डॉ. बी. एन. पाटील द्वारा जारी किये गये है. सिंगल यूज प्लॉस्टिक में सजावट के लिए प्रयोग में लाये जानेवाले प्लास्टिक व थर्माकोल, मिठाई के बॉक्स, आमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट पर कवर के तौर पर प्रयोग में लाये जानेवाला प्लास्टिक, कान साफ करने के लिए प्रयोग में लायी जानेवाली प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी, आईस्क्रीम कांडी तथा प्लास्टिक से बने खाली कप व ग्लास आदि साहित्य का समावेश है. जिनके प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
एकल प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधीश पाटील द्वारा प्लास्टिक की बजाय विविध निसर्गपूरक वस्तुओं से बने साहित्य को बेहतरीन पर्याय बताया गया. जिसमें कपडे से बनी थैलियों, लकडी व बांबू से बनी वस्तुओं तथा सिरॅमिक से बनी प्लेट व कटोरियों का प्रयोग करने की बात कही गई है, जिनसे पर्यावरण के लिए कोई खतरा पैदा न हो.