अमरावतीमहाराष्ट्र

येवदा में जताया पहलगाम आतंकी हमलें का निषेध

व्यापारी और ग्रामवासियों ने बंद को दिया प्रतिसाद

दर्यापुर/ दि. 29– जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के निषेध में येवदा व्यापारी संघ द्बारा सोमवार को येवदा बंद करने का आवाहन किया गया था. जिसे सभी व्यापारी और ग्रामवासियों ने प्रतिसाद दिया. सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम तक गांव की सभी दुकानें व्यापारियों ने स्वयंस्फूर्ति से बंद रखी. इस बंद को ग्रामवासियों सहित विविध सामाजिक संगठनाओं तथा राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के निषेध में सभी ने एकता दिखाते हुए देश पर हुए हमले का तीव्र निषेध किया. सोमवार का यह येवदा बंद केवल निषेध नहीं था. बल्कि देश पर संकट आने पर व्यापारी हो अथवा सामान्य नागरिक हम सभी लोग इकट्ठा होकर सरकार के साथ देश के समर्थन में अडिग खडे हैं. ऐसा एकता का मजबूत संदेश देनेवाला था. आतंकवाद का निषेध करना प्रत्येक देश के नागरिक की जिम्मेदारी है, ऐसा व्यापारी और नागरिकों ने कहा. येवदा बंद को भाजपा की ओर से समर्थन देकर बाजार पेठ में शाम को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को सामूहिक श्रध्दांजलि अर्पित की गई.

Back to top button