मतदान के जरिए नाशिक में होगा सम्मेलन अध्यक्ष का चयन
पुणे/दि.२० – नाशिक में होनेवाले 94 वे अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए साहित्य महामंडल के घटक संस्था तथा संलग्न समाविष्ट संस्था की ओर से ज्येष्ठ खगोलशास्त्रज्ञ डॉ. जयंत नारलीकर, विज्ञानवादी लेखक डॉ. बाल फोडके, कथाकार भारत सासणे, प्रख्यात लेखिका सानिया, संत साहित्य के अभ्यासक डॉ.रामचंद्र देखणे और लेखक जनार्दन वाघमारे के नाम का प्रस्ताव महामंडल के पास आया है. सम्मेलन के अध्यक्ष फादर फ्रान्सिस दिब्रिटो ने भाषातज्ञ डॉ.गणेश देवी के नाम का प्रस्ताव देने की चर्चा है. दिग्गज नाम के कारण 24 जनवरी को नाशिक में होनेवाले महामंडल की बैठक में सम्मेलन अध्यक्ष सम्मान से चयन के बदले मतदान द्बारा चयन की संभावना बढी है.
नाशिक में लोकहितवादी संस्था को सम्मेलन आयोजन का सम्मान मिला है. सम्मेलन क कार्यक्रम की पत्रिका और अध्यक्ष चयन के लिए अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल की 23 और 24 जनवरी को नाशिक में बैठक होगी. महाराष्ट्र साहित्य परिषद पुणे, मुंबई साहित्य संघ मुंबई, मराठवाडा साहित्य परिषद औरंगाबाद , विदर्भ साहित्य संघ नागपुर इन चार घटक तथा छत्तीसगढ, बडोदा,भोपाल और गोवा इन चार संलग्न संस्था, आंध्र प्रदेश व कर्नाटक इन समाविष्ट संस्था के पदाधिकारी और सम्मेलन अध्यक्ष फादर फ्रांसिस दिब्रिटो ऐसे 19 लोग बैठक में उपस्थित रहेंगे.