महाराष्ट्र
नकली दवाई की खरीदी की कबूली

मुंबई/दि.6– राज्य के कुछ शासकीय अस्पताल में नकली दवाई की खरीदी की गई, ऐसी कबूली वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने बुधवार को विधानसभा में दी.
भाजपा के मोहन मते द्वारा पूछे गये सवाल के लिखित जवाब में मुश्रीफ ने कहा कि, अंबेजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में एजिथ्रोमायसीन-500 यह दवाई नकली रहने की बात उजागर हुई है. नागपुर के मेडिकल में दवाई खरीदी नहीं गई थी. तथापि धाराशिव के शासकीय अस्पताल में मैक्समैड-250 यह दवाई नकली रहने की बात उजागर नहीं हुई है. लेकिन छत्रपति संभाजी नगर के घाटी अस्पताल में मे. विशाल इंटरप्राइजेस ने क्यूरेक्सिम-200 नामक नकली दवाई की आपूर्ति करने की बात 23 दिसंबर 2024 को उजागर हुई.