
* अधिकारियों की हो रही दौडभाग
मुंबई /दि. 4– विधान मंडल के बजट अधिवेशन से पहले विधान भवन के नूतनीकरण का काम जल्द से जल्द पूरा करने की जल्दबाजी के तहत काम आधे-अधूरे ढंग से ही पाए है. ऐसे में अधिवेशन के पहले ही दिन मंत्रियों एवं उनके अधिकारियों को अच्छी-खासी दौडभाग का सामना करना पडा.
बता दें कि, विधान भवन की निचली मंजिल पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के कक्ष है. वहीं पहली मंजिल पर कक्ष क्रमांक 121 से 147 तथा दूसरी, तीसरी व चौथी मंजिल पर सेवाज्येष्ठतानुसार मंत्रियों के दालान है. निचली मंजिल व पहली पर आने-जाने हेतु ज्यादा सुविधा रहने के चलते वहां कैबिनेट मंत्रियों के दालान है. जो एक-दूसरे से एकदम आसपास रहने के चलते वहां पर आना-जाना सभी के लिए काफी दिक्कतपूर्ण हो जाता है. वहीं पहली मंजिल पर कक्षों के सामने मंत्रियों के नामों की प्लेट नहीं लगने के चलते कक्षों का अधिकृत वितरण होने के बावजूद मंत्रियों व अधिकारियों को अपना कक्ष कौनसा है यह समझ में नहीं आ रहा था. साथ ही दालान के कम्प्युटर व दूरध्वनी भी शुरु नहीं हुए थे तथा इंटरनेट भी सही ढंग से नहीं चल रहा था. जिसके चलते काम का नियोजन बुरी तरह से गडबडाया हुआ था. अधिकांश दालानों में धूल-मिट्टी फैली हुई थी और वहां पर सही ढंग से साफसफाई भी नहीं हुई थी. इन सभी बातों को ठीक करने के लिए कम से कम तीन से चार दिन का समय लगने की बात सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा कही गई है. लेकिन तब तक अधिवेशन के कामकाज और अभ्यागतो की भीड का क्या किया जाए, यह सवाल संबंधित दालान के कर्मचारियों के सामने है.