* जीआर नहीं पहुंचने से असमंजस की स्थिति
नाशिक/दि. 9– प्याज उत्पादक किसानों के हित में ऐन चुनाव के बीच केंद्र सरकार द्बारा निर्यात से प्रतिबंध हटा लेने पर भी शुल्क को लेकर संभ्रम होने की जानकारी किसान और व्यापारी दे रहे हैं. केंद्र के स्पष्ट आदेश अब तक सीमा शुल्क विभाग को नहीं मिले हैं. जिसके कारण बंदरगाहों और अन्य जगहों पर कंटेनर कतारबध्द हैं.
जानकारी के अनुसार विदेश व्यापार विभाग के महासंचालक संतोष सारंगी और वाणिज्य सचिव नीता खरे ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन लेकर प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लागू रहने की बात कही थी. किंतु लिखित आदेश अब तक सीमा शुल्क विभाग को नहीं मिले हैं. प्याज के निर्यात से पाबंदी हट गई है. फिर भी माल अब तक विदेशों में भेजा नहीं जा सका.
लासलगांव के प्याज निर्यातक मनोज जैन ने कहा कि प्याज निर्यात पर शुल्क को लेकर स्पष्टता नहीं होने से व्यापारी और सीमा शुल्क विभाग और असमंजस में है. जब तक स्पष्ट आदेश नहीं आते तब तक प्याज निर्यात शुरू नहीं होगी.
व्यापारियों का कहना है कि जिस प्रकार निर्यात का कम से कम मूल्य 550 डॉलर प्रति टन तय हो गया है. शुल्क के बारे में भी स्पष्टता होनी चाहिए.