अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई हमले में था कांग्रेस व राकांपा का हाथ

भाजपा नेता माधव भंडारी का सनसनीखेज आरोप

पुणे/दि.21 – मुंबई शहर पर हुए 26/11 के हमले में कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का हाथ शामिल था और स्थानीय प्रशासन पर पकड रहनेवाले व्यक्ति के प्रभाव के बिना इतना बडा हमला हो ही नहीं सकता था, इस आशय का सनसनीखेज आरोप भाजपा नेता माधव भंडारी द्वारा लगाया गया. जिसके चलते अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है.
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले से निर्दोष छुटे विक्रम भावे द्वारा लिखित पुस्तक ‘दाभोलकर हत्या आणि मी’ के प्रकाशन अवसर पर उपरोक्त प्रतिपादन करते हुए भाजपा नेता माधव भंडारी ने कहा कि, जिस समय मुंबई पर 26/11 का हमला हुआ, तब राज्य में कांग्रेस व राकांपा आघाडी की सरकार थी और सरकार में शामिल कुछ लोगों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि, मुंबई पर कोई बडा हमला होनेवाला है. साथ ही स्थानीय प्रशासन पर प्रभाव रहनेवाले किसी व्यक्ति का सहभाग रहे बिना इतना बडा हमला होना संभव ही नहीं था.
इसके अलावा भाजपा नेता माधव भंडारी ने यह भी कहा कि, हिंदुत्ववादी संगठनों को बदनाम करने के लिए नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, गौरी लंकेश व एम. एम. कलबुर्गी की हत्या का षडयंत्र रचा गया था. दाभोलकर हत्या मामले में शरद कलसकर व सचिन अंभूरे को सजा हुई. परंतु वे पूरी तरह से निर्दोष है. ऐसे में दोनों को बाईज्जत बरी कराने तक हम स्वस्थ नहीं बैठेंगे. इस समय गुजरात दंगे का उल्लेख करते हुए माधव भंडारी ने कहा कि, हिंदुत्व को बदनाम करने का प्रयास गुजरात दंगे के समय से ही चल रहा है और देश में राजनीतिक बदलाव होने के बाद सालोसाल से अस्तित्व रहनेवाली सिस्टीम का सहारा लेकर हिंदुत्ववादी संगठनों की बदनामी की जा रही है. ऐसे में अब पुलिस, राजस्व एवं विधि क्षेत्र की व्यवस्था में आमूलचुल बदलाव किया जाना चाहिए.

* कांग्रेस ने किया जोरदार पलटवार
भाजपा नेता माधव भंडारी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि, यह आरोप रास्ते पर घुमनेवाले किसी सडकछाप व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोपो की तरह है और इस तरह के आरोपो को देखकर समझा जा सकता है कि, भाजपा नेता माधव भंडारी मानसिक तौर पर दीवालियां हो गए हैं. साथ ही माधव भंडारी ने अपने द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कोई सबूत भी पेश करना चाहिए. क्योंकि किसी राजनीतिक दल के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाना अपने आप में बेहद गंभीर बात है.

Back to top button