आगामी मनपा चुनाव में कांग्रेस का झंडा फडकेगा
शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा

अमरावती/ दि. 8– स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव 4 महीने के भीतर लिए जाने के आदेश सर्वोच्च न्यायालय द्बारा दिए गये. जिसमें आदेश का शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने स्वागत करते हुए कहा कि आगामी मनपा चुनाव में कांग्रेस का ही झंडा फडकेगा.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव महीने के भीतर करवाए जाने के आदेश सुुप्रीम कोर्ट द्बारा दिए गये है. जिसका हम स्वागत करते हैं. आगामी मनपा चुनाव के लिए अमरावती शहर कांग्रेस पार्टी तैयार है. आगामी मनपा चुनाव में कांग्रेस का ही झंडा फडकेगा. क्योंकि महाराष्ट्र शासन और प्रशासन की स्वच्छता, संपत्ति कर और बेरोजगारी, महंगाई ये सभी मूलभूत सुविधा से शहर की जनता बेहाल हुई है. शहर की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. उन्हें अब कांगे्रस पार्टी से ही अपेक्षा है. उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और इस बार मनपा पर कांग्रेस का झंडासस फहरायेंगे, ऐसा कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा.