महाराष्ट्र

कांग्रेस यानि भारत और भारतीयता यानी कांग्रेस के विचार

मंत्री यशोमति ठाकुर ने किया ट्विट

* कांग्रेस को बताया देश का मजबूत विरोधी पक्ष
* सुदृढ भारत के लिए कांग्रेस ही बेहतर पर्याय
* कांग्रेस अपने सिध्दांतों से समझौता नहीं करती
मुुंबई/दि.21– पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पडा है. जिसे लेकर कांग्रेस पर काफी टीका-टिप्पणी भी हो रही है. वही पार्टी की बैठकों में भी हार के कारणों को लेकर विचारमंथन किया जा रहा है. इसी दौरान राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर ने इस विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त किये है. उन्होंने इस संदर्भ में ट्विट करते हुए कहा कि, यदि देश की राजनीति के केंद्र में गांधी परिवार नहीं रहता है, तो भाजपा का काम काफी आसान हो जायेगा. इस बात के मद्देनजर ही भाजपा द्वारा तमाम नियोजन किया जा रहा है. किंतु बावजूद इसके कांग्रेस आज भी देश का एक प्रमुख व मजबूत राजनीतिक दल है. कांग्रेस यानी भारत और भारतीयत्व यानी कांग्रेस के विचार है. इस बात को भुला नहीं जाना चाहिए.
कांग्रेस को अपने तत्वों पर अडिग बताते हुए मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, सुदृढ भारत के लिए कांग्रेस ही एकमात्र पर्याय है. हालांकि इन दिनों कांग्रेस को भले ही कुछ चुनावों में हार का सामना करना पडा है, लेकिन ऐसा कांग्रेस की अकार्यक्षमता की वजह से नहीं, बल्कि द्वेषपूर्ण राजनीति की वजह से हो रहा है. विभिन्न चुनावों में कांग्रेस की लगातार घटती सीटें कांग्रेस के लिए तो चिंता का विषय है ही, किंतु यह देश के सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक स्थितियों के लिहाज से भी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने सत्ता के लिए कभी अपने सिध्दांतों से कोई समझौता नहीं किया. जबकि देश में कई राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों ने इससे पहले सत्ता के लिए बेमेल गठबंधन बनाये है. परंतू कांग्रेस और कांग्रेस के कुछ पुराने सहयोगी दल हमेशा से ही संघ परिवार के खिलाफ खडे रहे. जिसकी कीमत चुनावों में सीटें देने के साथ-साथ हम अपने प्राण देकर भी चुकाने के लिए तैयार, लेकिन हम हमेशा भाजपा और संघ परिवार की द्वेषपूर्ण राजनीति के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, जब तक द्वेषपूर्ण राजनीति की आंच अपने दरवाजे पर नहीं आती, तब तक यह काफी आकर्षक महसूस होती है और इस तरह की राजनीति केवल कुछ दिनों या वर्षों की होती है, वही प्रेम, सौहार्द, लोकतंत्र तथा इंसानियत की कल्पना शाश्वत है, जो कभी भी मर नहीं सकती. कांग्रेस इसी शाश्वत कल्पना का एक बेहतरीन अविष्कार है. अत: समाज ने झूठे प्रचार के झांसे में न आते हुए तत्कालीन विश्लेषण नहीं करना चाहिए, बल्कि दूरदृष्टि से देखना चाहिए. क्योेंकि देश की राजनीत में कांग्रेस और गांधी परिवार का रहना बेहद जरूरी व महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button