महाराष्ट्र

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की जिम्मेदारी बढ़ायी

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फैसला

मुंबई/दि.१८– कांग्रेस नेता और सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री अशोक चव्हाण की जिम्मेदारी में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अशोक चव्हाण पर मराठा समाज के विविध मांगों की पूर्तता कराने की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर बीते अनेक दिनों से भाजपा के कुछ नेता अशोक चव्हाण के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इसके अलावा विनायक मेटे ने भी अशोक चव्हाण के इस्तीफे की मांग उठायी थी. लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अशोक चव्हाण को नई जिम्मेदारी देकर भाजपा को जवाब दिया है.
मराठा आरक्षण संबंधित कानूनी खानापूर्ति करने के लिए उपसमिति बनायी गई है. जिसमें एकनाथ शिंदे, बालासाहब थोरात, दिलीप वलसे पाटिल, विजय वडेट्टीवार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

Back to top button