
बुलढाणा /दि.29– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शेगांव शहर के पूर्वाध्यक्ष दीपक सलामपुरिया को टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना शेगांव शहर के मुरारका उच्च माध्यमिक शाला के पास मोड पर शुक्रवार 28 मार्च को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दीपक सलामपुरिया की शेगांव-बालापुर मार्ग पर मुरारका हाईस्कूल के पास दूध डेयरी है. शुक्रवार की दोपहर में वे दुकान के सामने की खुली जगह में पेशाब के लिए गये थे. वहां से वापस लौटते समय रास्ता क्रॉस करते समय तेज रफ्तार आ रहे टिप्पर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें उनकी जगह पर ही मौत हो गई. परिसर के नागरिकों ने उन्हें तुरंत शेगांव स्थित सईबाई मोटे शासकीय उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया, परंतु वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.