कांग्रेस ने हंडोरे व जगताप तथा सेना ने अहिर व पाडवी को बनाया प्रत्याशी
विधान परिषद चुनाव को लेकर तेज हुई गहमागहमी
मुंबई/दि.8- इस समय जहां एक ओर राज्य में परसों 10 जून को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. वहीं अब विधान परिषद चुनाव को लेकर भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. साथ ही लगभग सभी प्रमुख दलों द्वारा विधान परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है. जिसके तहत कांग्रेस द्वारा विधान परिषद के लिए भाई जगताप व चंद्रकांत हंडोरे को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं शिवसेना ने सचिन अहिर व आमसा पाडवी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
उल्लेखनीय है कि, विधान परिषद चुनाव के लिए सबसे पहले भाजपा की ओर से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. जिसके तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव मुकूल वासनिक ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेशानुसार भाई जगताप व चंद्रकांत हंडोरे को विधान परिषद चुनाव हेतु कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की. इसके कुछ ही देर पश्चात कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक सचिन अहिर और आमसा पाडवी को विधान परिषद के लिए शिवसेना की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने की जानकारी उपलब्ध करायी गई.