अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धामणगांव में

अमरावती व वर्धा जिले के मविआ प्रत्याशियों का करेंगे प्रचार

* मुकूल पवार मिलिट्री स्कूल के ग्राउंड पर होगी विशाल जनसभा
* जुना धामणगांव से चांदूर रेल्वे रोड पर स्थित है मिलिट्री स्कूल
अमरावती/दि.15 – आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अमरावती एवं वर्धा जिले से कांग्रेस व महाविकास आघाडी के प्रत्याशी रहने वाले उम्मीदवारों का प्रचार करने हेतु कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी कल शनिवार 16 नवंबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. इसके तहत अपने इस दौरे के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चांदूर रेल्वे से जुना धामणगांव रोड स्थित डॉ. मुकूल पवार मिलिट्री स्कूल के विशालकाय मैदान पर भव्य जनसभा को संबोधित किया जाएगा.
करीब 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता रहने वाले इस विशालकाय मैदान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रचार सभा को सफल बनाने हेतु अमरावती व वर्धा जिले के कांग्रेस नेताओं द्वारा जमकर तैयारियां की जा रही है. साथ ही राहुल गांधी के इस दौरे को देखते हुए दोनों जिलों के कांग्रेसियों में जबर्दस्त उत्साह भी देखा जा रहा है.

Back to top button