लक्ष्मण जगताप व मुक्ता तिलक के मतदान पर कांग्रेस की आपत्ति
विधान परिषद में भी राज्यसभा चुनाव की हुई पुनरावृत्ति
मुंबई/दि.20– भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप तथा मुक्ता तिलक द्वारा विधान परिषद चुनाव में किये गये मतदान को लेकर कांग्रेस द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गई है. जिसके तहत आरोप लगाया गया कि, उनके वोट को किसी अन्य के द्वारा मतपेटी में डाला गया. जबकि नियमानुसार जिस सदस्य द्वारा वोट किया जा रहा है, उसके ही द्वारा अपने वोट को मतपेटी में डाले जाने का नियम है. ऐसे में कांग्रेस ने इन दोनों विधायकों के मतदान को खारीज करने की मांग की है तथा इसे लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग को मेल भेजा है. ऐसे में राज्यसभा चुनाव की पुनरावृत्ति होकर विधान परिषद के चुनाव की मतगणना भी अटक सकती है अथवा नहीं, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
कांग्रेस द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा गया कि, अगर कोई बीमारी है या पढने-लिखने में असमर्थ है, तो इस स्थिति मेें वह मतदान करने हेतु किसी अन्य की सहायता ले सकता है. जिसकेे लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ नियम तय किये गये है. जिनका पालन भाजपा द्वारा नहीं किया गया. यदि भाजपा के दोनोें विधायक खुद विधान भवन में उपस्थित होकर अपनी मतपत्रिका पर मतदान कर सकते है, तो वे अपनी मतपत्रिका को खुद मतपेटी में क्यों नहीं डाल सकते. यह अपने आप में सबसे बडा सवाल है. वहीं भाजपा द्वारा कहा गया कि, लक्ष्मण जगताप व मुक्ता तिलक ने सभी नियमों का पालन करते हुए और रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति से अपना मतदान किया है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा उठाई गई आपत्ति का कोई मतलब नहीं है. चूंकि कांग्रेस को अभी से अपनी हार दिखाई दे रही है. अत: कांग्रेस सहित आघाडी द्वारा बेवजह ही हंगामा मचाया जा रहा है.