महाराष्ट्र

डांस बार फिर से शुरु का कांग्रेस ने किया विरोध

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने दी चेतावनी

मुंबई /दि.20– डांस बार संदर्भ में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि, राज्य सरकार यानि दिल्ली में मुजरा और गल्ली में गोंधल जैसा प्रकार है. डांस बार बंद करते समय सामाजिक पृष्ठभूमि और मामले का अभ्यास किया गया था. इस डांस बार के कारण अनेक परिवार बर्बाद हुए है. कुछ लोगों ने खेती बेचकर डांस बार में पैसे उडाये. यहीं देखकर डांस बार पर पाबंदी करने का निर्णय तत्कालीन गृहमंत्री आर. आर. पाटिल ने लिया था. डांस बार जैसी विकृति को चालना न दी जाये. कांग्रेस इसका विरोध करेगी, ऐसा भी प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा.
कांग्रेस कमिटी के कार्यालय में ली गई पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे. गढ किले के विषय पर बोलते हुए सपकाल ने कहा कि, गढ किला अपनी अस्मिता का विषय है. सत्ता में आने के लिए लाडली बहन योजना में अथाह पैसा डाला जा सकता है, तो हमें प्रेरणा देने वाले गढ किले की तरफ भी देखना चाहिए. इसका निजीकरण न किया जाये. पर्यटकों के लिए गढ किले पर बार, पब शुरु न किया जाये, ऐसा भी उन्होंने कहा. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती यानि महाराष्ट्र धर्म जगाने की शपथ लेने का दिन है. हम सभी जाति-धर्म के लोग एक है. यह अपना स्पिरिट है और अपने संस्कार है. इस निमित्त से स्वराज्य रक्षक संभाजी महाराज के जीवन पर छावा फिल्म सरकार द्वारा करमुक्त करने की मांग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने की.

Back to top button