महाराष्ट्र

कांग्रेस राजनीतिक दल या आतंकी संगठन : फडणवीस

नाना पटोले के वायरल वीडियो पर गरमाई राजनीति

मुंबई दि.18 – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए कथित बयान पर राजनीति गरमा गई है. पटोले के बयान पर भाजपा आक्रामक हो गई है. सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, नानाभाउ केवल शारीरिक उंचाई से काम नहीं चलता है. वैचारिक और बौद्धिक उंचाई भी होनी चाहिए. फडणवीस ने कहा कि, कांग्रेस को राजनीतिक दल कहें अथवा आंतक फैलाने वाला संगठन? उन्होंने सवाल किया कि, क्या देश के आजादी की लडाई में शामिल कांग्रेस इतनीरसातल में चली गई है कि सत्ता के लिए कुछ भी? फडणवीस ने कहा कि, पाकिस्तान की सीमा के करीब पंजाब में प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक रुका रहा. पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस घटना का संज्ञान भी नहीं लिया. अब पटोले मोदी को मारने की धमकी दे रहे हैं.

Back to top button