महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस करे प्रयास

वंचित के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर का कथन

मुंबई/दि.23– वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर द्वारा राज्य में चल रही उठा-पटक को लेेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार अब भी बेहद मजबूत है और सरकार को गिरने से बचाने के लिए कांग्रेस द्वारा आगे बढकर पहल की जानी चाहिए.
वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के मुताबिक शिवसेना के सभी बागी विधायकों को आसाम ले जाकर रखा गया है. जहां पर इस समय बाढ सदृश्य स्थिति है. आसाम में कांग्रेस सबसे प्रमुख विपक्षी दल है. ऐसे में आसाम के स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सेना विधायकों को रखे गये होटल में जाना चाहिए तथा वहां के मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि, यदि आसाम के होटल में बाहरी लोगों को भारी-भरकम खर्च करते हुए रहने दिया जा रहा है, तो इन सामान्य लोगों को भी यहां पर रहने दिया जाये. यह कहते हुए वहां की भाजपा सरकार को दिक्कत में लाया जाना चाहिए. जिसके बाद शिवसेना के सभी विधायक तुरंत ही मुंबई लौट आयेंगे और पूरी समस्या फटाफट हल हो जायेगी.

Related Articles

Back to top button