महाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस करेगी माफी मांगों आंदोलन

प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की घोषणा

मुंबई/दि.8- गत रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा था कि, समूचे देश में कोविड संक्रमण फैलाने का काम महाराष्ट्र कांग्रेस द्वारा किया गया. जिसके बाद देश सहित राज्य में राजनीतिक वातावरण जबर्दस्त गरमा गया. साथ ही पीएम मोदी के इस बयान की वजह से महाराष्ट्र का अपमान होने की बात कहते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कल बुधवार 9 फरवरी से समूचे राज्य में भाजपा कार्यालयों के समक्ष कांग्रेस द्वारा माफी मांगो आंदोलन करने की घोषणा की.
इस संदर्भ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, प्रधानमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति पूरे देश के लिए जिम्मेदार होता है. किंतु इस समय पीएम पद पर बैठे रहने के बावजूद नरेंद्र मोदी भाजपा प्रचारक की तरह ही बर्ताव कर रहे है और उन्होंने अपने बयान से छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का अपमान किया है. पटोले के मुताबिक कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया, तो हजारों लोग विभिन्न शहरों से पैदल चलते हुए अपने-अपने गांव व शहरों के लिए रवाना हुए. जिसमें कई लोगों की जान भी गई. इस दौरान महाराष्ट्र से 800 ट्रेने चलाई गई. वहीं गुजरात से 1 हजार 33 श्रमिक ट्रेने छोडी गई. जिसका सीधा मतलब है कि, गुजरात से कहीं अधिक संख्या मजदूरों का पलायन हुआ. ऐसे में कोविड संक्रमण फैलने के लिए महाराष्ट्र को जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलत है.

Back to top button