महाराष्ट्र

कांग्रेस उपलब्ध करायेगी लडकियों को स्कूल जाने साईकिल

विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करने की मांग

* शिर्डी में हुआ दो दिवसीय आत्मचिंतन शिबिर
मुंबई/दि.4- राज्य के दूरदराज इलाकों में रहनेवाली लडकियों को स्कूल जाने के लिए कांग्रेस पार्टी साईकिल उपलब्ध करायेगी. प्रदेश कांग्रेस की महिला व युवा मामलों की कमेटी ने यह सिफारिश की है. शिर्डी में आयोजीत प्रदेश कांग्रेस के दो दिवसीय चिंतन शिबिर में यह प्रस्ताव पेश किया गया. कमेटी की जिम्मेदारी संभाल रही राज्य की स्कुली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बताया कि दूरदराज के इलाकों में लडकियोें को स्कूल जाने के लिए मुफ्त साइकिल बांटी जाएगी. राज्य के हर जिले में इंदिरा गांधी महिला केंद्र बनाया जाए. कांग्रेस चाहती है कि सरकारी नौकरियों की तरह निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण हो. पार्टी महिलाओं को शून्य ब्याज दर पर कर्ज दिलाने पर जोर देगी.
प्रस्ताव में महिलाओं को हेल्थ कार्ड देने की सिफारिश की गई है. साथ ही डिजीटल कराने पर कांग्रेस जोर देगी. प्रस्ताव के अनुसार देश की 64 फीसदी जनसंख्या 50 साल से कम उम्र की है. इसलिए युवाओं पर विशेष जोर देने की बात प्रस्ताव में कही गई है. हर जिले में युवा भवन बनाने और इसके माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सिफारिश भी की गई है. पार्टी ने अपने प्रस्ताव में विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू करने की मांग की है.
कांग्रेस पार्टी ने समाज के उपेक्षित वर्ग पर विशेष ध्यान देने का फैसला किया है. प्रदेश कांग्रेस की सामाजिक न्याय कमेटी ने प्रस्ताव दिया है कि, सार्वजनिक शौचालयोें में किन्नर समुदाय के लिए भी जगह आरक्षित होनी चाहिए. फिलहाल सार्वजनिक शौचालयों में महिला और पुरूष के ही अलग-अलग शौचालय होते हैं. इस कमेटी से जुडे प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि पार्टी ने समाज के 70 फीसदी लोगोें पर विशेष ध्यान केंद्रीत करने का फैसला किया है. पावरलूम सेक्टर पर भी फोकस किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button