
* अति आत्मविश्वास का उडाया मजाक
मुंबई/दि.15- कांग्रेस को लगता है कि, वह गोवा विधानसभा चुनाव में 40 में से 40 की बजाय 45 सीटों पर चुनाव जीत जायेगी. ऐसे में हम उनके अति आत्मविश्वास को आहत नहीं करना चाहते. अत: हमने कांग्रेस को उसके अकेले के दम पर चुनाव लडने के लिए शुभकामनाएं दे दी है. इस आशय के शब्दों में शिवसेना सांसद व पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कांग्रेस के आत्मविश्वास का एक तरह से मजाक उडाया है.
सांसद संजय राउत के मुताबिक गोवा विधानसभा की 40 में से 30 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लडे. वहीं शेष 10 सीटेें शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस के लिए छोडी जाये. ऐसा प्रस्ताव हमने कांग्रेस को दिया था. किंतु महाविकास आघाडी को लेकर सकारात्मक भुमिका रखनेवाले कांग्रेस के स्थानीय नेता जगह वितरण के मामले पर अड जाते है. हालांकि कांग्रेस ने शिवसेना के लिए सीटें छोडने की तैयारी दर्शायी थी. किंतु राकांपा के लिए सीटें छोडने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया. ऐसे में हमने कांग्रेस को अकेले के दम पर चुनाव लडने के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दे दी है. ऐसा प्रतिपादन करने के साथ ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि, कांग्रेस नेताओं के आत्मविश्वास को देखकर ऐसा लगता है, मानों 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में 45 सीटें जीतनेवाले है.