
मुंबई /दि.21– कांग्रेस की विधायक डॉ. ज्योति एकनाथ गायकवाड ने आज कुछ सवाल लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर विधान मंडल परिसर में सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. इस समय उन्होंने उद्योजक गौतम अदानी को 14 करोड चौरस फीट जमीन देकर मुंबईवासियों के साथ विश्वासघात करने का गंभीर आरोप लगाया. साथ ही कहा कि, यह आम जनता की नहीं बल्कि अदानी की सरकार है.
इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करते हुए कांग्रेस विधायक ज्योति गायकवाड ने अपने टी-शर्ट पर 4 सवाल लिखे थे. जिनके जरिए पूछा गया कि, 40% सर्वेक्षण भी नहीं होने के बावजूद मास्टर प्लान कैसे तैयार हुआ, मास्टर प्लान पर लोगों का अभिप्राय क्यों नहीं लिया गया, अदानी को धारावी की तुलना में 6 गुना अधिक जमीन दी गई. जबकि धारावीवासियों को बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया. साथ ही विरोध करनेवालों को बेदखल करने का तुघलकी जीआर कैसे जारी किया गया. ऐसे में विधायक ज्योति गायकवाड द्वारा किया गया आंदोलन सभी के बीच चर्चा का विषय रहा.