महाराष्ट्र

डीआरडीओ के आर अ‍ॅण्ड डीई संचालक पद पर डॉ. मकरंद जोशी की नियुक्ति

पुणे/ दि. 2- संरक्षण संशोधन और विकास संस्था (डीआरडीओ) के दिघी में संशोधन और विकास आस्थापना (आर अ‍ॅण्ड डी) इस प्रयोगशाला के संचालक पद पर डॉ. मकरंद जोशी की नियुक्ति हुई. उन्होंने गुरूवार को पदभार स्वीकारा. इस साल के पूर्व संचालक डॉ. प्रदीप कुरूलकर पर पाकिस्तान में संरक्षण क्षेत्र मेें गोपनीय जानकारी देने का आरोप है. इस मामले में एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

 

Back to top button