मुंबई./दि.5- शिवसेना में अब तक की हुई सबसे बड़ी बगावत के बाद पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे संगठन को बचाने में जुट गए हैं. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ठाकरे लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसके तहत जिला प्रमुखों की बैठक में उद्धव ने आरोप लगाया कि बीजेपी शिवसेना को खत्म करने की साजिश रच रही है. उन्होंने शिवसैनिकों का आव्हान करते हुए कहा कि जिन लोगों को संघर्ष करना है, लड़ना है, वहीं हमारे साथ आएं. कोई कितनी भी साजिश कर ले शिवसेना खत्म होने वाली नहीं है. अपने संगठन को मजबूत करने उद्धव ठाकरे भी जल्द ही राज्यव्यापी दौरा शुरु करेंगे.
* व्हिप का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
शिवसेना नेता एवं पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मध्यावधि चुनाव की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि शिवसेना खत्म होने वाली नहीं है बल्कि और अधिक मजबूत होकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना के व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शिवसेना प्रतोद सुनील प्रभु ने व्हिप जारी किया था. बगावत करने वाले शिंदे गुट ने शिवसेना के व्हिप के खिलाफ मतदान किया.
संविधान की धज्जियां
उद्धव ठाकरे ने कहा कि वर्तमान में जो भी हो रहा है, उससे बाबासाहब आंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ रही है. उन्होंने कानून के जानकारों एवं संविधान विशेषज्ञों से इसके खिलाफ आवाज उठाने की भी अपील की.
अगर हिम्मत है तो मध्यावधि चुनाव कराकर दिखाओ. इस तरह का खेल खेलने से अच्छा है कि जनता की अदालत में चलें. यदि हम गलत होंगे तो जनता घर में बिठा देगी लेकिन आप गलत होंगे तो आपको घर बैठना पड़ेगा.
– उद्धव ठाकरे, शिवसेना