विधायक व सांसदों की व्यक्तिगत आजादी का हनन करने का षडयंत्र
सुप्रिया सुले ने भाजपा सरकार का किया निषेध
इंदापुर/दि.27– एक ओर संसद में कहा जाता है की निलंबन, और वहीं दूसरी ओर बाहर इसे कहा जाता है ईडी,सीबीआई की जांच. विधायक-सांसदों की व्यक्तिगत आजादी का हनन करने का षडयंत्र केंद्र की भाजपा सरकार ने शुरु किया है. इसका हम साफ शब्दों में निषेध करते है, ऐसा सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार 25 दिसंबर को पत्र-परिषद में कहा. यहां के शासकीय विश्रामगृह में हुई इस पत्र-परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष एड.तेजसिंह पाटिल, महारुद्र पाटिल, प्रवीण माने व अन्य मान्यवर उपस्थित थे. सांसद सुले ने कहा कि, सरकार की गलत नीति के कारण किसान आर्थिक संकट में आ गए है. लेकिन यह मुद्दे संसद रखने जाने पर दबाव लाना शुरु था.महंगाई, बेरोजगारी, राज्य से अन्य राज्य में गए उद्योग संबंध में सरकार का एक भी प्रतिनिधि बोलने तैयार नहीं, यह गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि, इस वर्ष राज्य के कुछ क्षेत्र में सूखा तो कुछ क्षेत्र में अतिवृष्टि ऐसे हालात है. उजनी का पानी दिन ब दिन तेजी से कम हो रहा है. आने वाले समय में सूखा पडेगा, ऐसी स्थिति है. इसिलए इस स्थिति का समय पर जायजा लेकर उपाय योजना करने की मांग हमने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से की है. अगले हफ्ते बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपलब्ध जल स्थिति की जानकारी लेने दौरा करने की बात सुले ने कही.