महाराष्ट्र

राज्य लॉटरी बंद करने की साजिश

विक्रेता संगठन को अंदेशा

* उपमुख्यमंत्री पवार से करेंगे भेंट
मुंबई /दि.21– 55 वर्ष पहले शुरु की गई महाराष्ट्र राज्य लॉटरी बंद करने का प्रयत्न सरकार कर रही है. लॉटरी बंद होने से हजारों विक्रेता उद्धस्त हो जाने की आशंका लॉटरी विक्रेताओं ने व्यक्त की. राज्य संगठन के अध्यक्ष विलास सातार्डेकर ने पत्रकार परिषद में बताया कि, लॉटरी बंद करने का निर्णय करने से सरकार को रोका जाएगा. वे शीघ्र ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से भेंट करेंगे. पवार के पास राज्य का वित्त व नियोजन मंत्रालय है.
* दिव्यांगों को झटका
सातार्डेकर ने बताया कि, लॉटरी से सरकार को प्रति वर्ष 25 करोड की आमदनी होती है. लॉटरी बंद होने से सर्वाधिक प्रभाव दिव्यांग, विधवा, अंध बांधव को होगा. इसलिए सरकार को विचारपूर्वक निर्णय करना चाहिए.
* कभी 40 लाख थे विक्रेता
सातार्डेकर ने बताया कि, वरली मटका, जुआ जैसे धंधों को प्रत्युत्तर देने सरकार ने 12 अप्रैल 1969 को महाराष्ट्र राज्य लॉटरी शुरु की थी. जिससे हजारों विक्रेताओं को रोजगार उपलब्ध हुआ था. किसी समय प्रदेश में लॉटरी विक्रेताओं की संख्या 40 लाख थी. आज कुछ हजार लॉटरी विक्रेता बचे हैं. सरकार ने लॉटरी बंद हेतु तैयार प्रस्ताव तत्काल रद्द कर देना चाहिए. इस समय सातार्डेकर के साथ संगठन के अनेक पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Back to top button