अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस के नये भवन बनाएं

प्रस्तावों को मंजूरी देने का अनुरोध

* खोडके ने सदन में उठाया मुद्दा
अमरावती/दि.27– विधायक संजय खोडके ने उच्च सदन में अमरावती पुलिस की अनेक इमारतों के जर्जर हो जाने का विषय उपस्थित करते हुए आयुक्तालय द्बारा भेजे गये नये निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी देने का अनुरोध गृह विभाग से किया.
खोडके ने सदन में कहा कि आयुक्तालय बने 25 वर्ष हो चुके हैं. शहर के कई थानों के भवन पुराने हो चुके हैं. उसी प्रकार पुलिस के आवास की भी आवश्यकता है. पुलिस बस्तियों के मकान व क्वार्टर भी जर्जर हो रहे हैं. नवनिर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. उसे स्वीकृति देेने की गुजारिश खोडके ने की. उन्होंने गाडगेनगर थाने का विभाजन कर दो नये थाने स्थापित करने की मांग उठाई. अधिवेशन के अंतिम सप्ताह में संजय खोडके ने अनेक मुद्दों पर बात रखी. शहर के हित में कई विषय उपस्थित किए.

Back to top button