महाराष्ट्र

विदर्भ से भी जुडे है नकली नोट मामले के तार

पुसद से पकडे गये दो आरोपी, और भी कई बडी मछलिया हाथ आने की उम्मीद

हिंगोली /दि.५ – स्थानीय आनंद नगर परिसर में उजागर हुए नकली नोट मामले में एटीएस द्वारा विदर्भ के पुसद शहर से गुरूवार की सुबह दो लोगोें को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों लोगों द्वारा पिछले तीन वर्षों से विदर्भ परिसर में नकली नोटों को चलन में लाया जा रहा था. ऐसी जानकारी प्राथमिक जांच में उजागर हुई है. एटीएस द्वारा नकली नोट छापने के मामलें में गिरफ्तार किये गये संतोष सूर्यवंशी (देशमुख) तथा छाया भुक्तार से पूछताछ जारी है. जिसमें पता चला कि, इन दोनों के साथ पुसद में रहनेवाले दो लोग काम कर रहे थे. जिसके आधार पर qहगोली पुलिस ने बुधवार की रात ही पुसद पहुंचकर इन दो लोगों की तलाश शुरू की और गुरूवार के तडके पुसद निवासी शेख इमरान व विजय कुरूडे नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह दोनों लोग पिछले तीन वर्षों से संतोष सूर्यवंशी के संपर्क में थे और नकली नोटों को विदर्भ परिसर में चलाने का काम कर रहे थे. ऐसे में पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि, इन दोनों लोगोें ने पुसद में और किन-किन लोगोें को अपने इस व्यवसाय के साथ जोड रखा था. साथ ही इस मामले में कुछ लोगों के नाम चिन्हीत हो जाने के चलते पुलिस ने उन लोगों की तलाश में चार पथक रवाना किये है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि, इस मामले में बहुत जल्द कुछ बडी मछलियां फंस सकती है.

हिंगोली पुलिस को प्रशंसा व प्रशस्तीपत्र

हिंगोली के आतंकवाद विरोधी पथक द्वारा नकली नोटों के छापखाने का भंडाफोड किया गया. जिसके लिए पुलिस अधीक्षक योगेशकुमार ने उपअधीक्षक रामेश्वर वैजने, सहायक पुलिस निरीक्षक ओमकांत qचचोलकर, जमादार रूपेश धाबे, महेश बंडे, अर्जून पडघन, विजय घुगे का प्रशस्तीपत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button