महाराष्ट्र

दुर्घटना के बाद कंटेनर और टैंकर में आग, एक की मौत

महामार्ग पर 20 किलोमीटर तक यातायात ठप्प

भंडारा दि. 28 मुंबई- कोलकाता राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर डीजल के टैंकर और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर हुई. दुर्घटना के बाद दोनों वाहन में आग लगने के कारण जलकर खाक हो गए. इस दुर्घटना में एक की आग में झुलस कर मौत हो गई. यह दुर्घटना भंडारा से 6 किलोमीटर दूरी पर भिलवाडा से पलाडी के बीच एआर पेट्रोल पंप के समीप रात 8 बजे घटी.
जानकारी के अनुसार भंडारा जिले से जानेवाले राष्ट्रीय महामार्ग पर भिलेवाडा से पलाडी के बीच महामार्ग का काम शुरू है. इस महामार्ग के पुल पर दोनों वाहन आमने-सामने से गुजरते वक्त टैंकर को कंटेनर की पीछे से टक्कर लगी. जिसके कारण टैंकर फूटकर डीजल बाहर रह गया. इतना ही नहीं तो पलभर में दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए. इस हादसे में कंटेनर में सवार एक की झुलसकर मौत हो गई. इस भीषण आग में दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. जिसके कारण वाहनों का नंबर और झुलसकर मरनेवाले व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया. आग इतनी भीषण थी कि काफी दूरी तक आग की लपटे उठी हुई दिखाई दे रही थी. ठीक पुल के उपर यह हादसा होने के कारण दोनों तरफ करीब 20 किमी दूरी तक वाहनों की लंबी कतारे लगी थी.

 

Related Articles

Back to top button