अमरावतीमहाराष्ट्र

उम्मीदवार को समर्थन देने बाबत कोर कमिटी तय करेगी

अमरावती में मुस्लिम लीग व सपा की संयुक्त चिंतन बैठक में निर्णय

* शालिमार लॉन धर्मकाटा में हुई चर्चा
अमरावती /दि. 15– आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में अमरावती संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में खडे उम्मीदवारों में मुस्लिम समाज द्वारा सभी की राय जानकर उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए इंडियन युनियन मुस्लिम लीग और समाजवादी पार्टी की संयुक्त तत्वावधान में धर्मकांटा के पास शालिमार लॉन में बुलाई गई चिंतन बैठक में कोर कमिटी गठित कर आगे निर्णय लेने का फैसला लिया गया है.
इस बैठक में शहर के सामाजिक, राजनीतिक और अनेक संगठनाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस चिंतन बैठक में सभी ने अपनी-अपनी राय रखी. सभी की राय सुनने के बाद एक कोर कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. मुस्लिम समाज के कुछ मुद्दे चुनाव के खडे उम्मीदवारों के सामने रख इन समस्याओं को पूरा करने का वादा करेगा उसे ही मुस्लिम समाज द्वारा वोट देने का निर्णय लिया गया. मुस्लिम समाज की 10 प्रमुख मांगे है. जिसमें अमरावती जिले के एक विधानसभा क्षेत्र से मुस्लिम समाज को प्रतिनिधित्व मिलने, शिक्षा व रोजगार में मुस्लिम समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण मिलने, अविकसीत बस्तियों का बैकलॉग खत्म करने, विशेष निधि उपलब्ध कराने, उर्दू भाषित विद्यार्थियों के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा उर्दू अथवा हिंदी भाषा में लेने, शहर के पश्चिमी क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाको में एक भव्य क्रीडा संकुल का निर्माण करने, शहर के पश्चिमी क्षेत्र में डाले गए अनधिकृत भूखंड नियमाकुल करने और ग्रीन जोन को यलो जोन करने, पश्चिमी क्षेत्र में निर्माण होती बिजली समस्या को देखते हुए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण करने, नरखेड रेल लाईन पर लालखडी परिसर में छोटे रेलवे स्टेशन का निर्माण करने, नवसारी-लालखडी रिंग रोड का अधूरा निर्माणकार्य पूरा कर उसे शुरु करने, सुकली कंपोस्ट डिपो को अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर वहां ऑक्सीजन पार्क बनाने आदि मांगो का समावेश है. इस बैठक में इमरान अशरफी, इमरान खान, सलिम जावेद, हाजी रफीक, डॉ. रहिम भारती, डॉ. असलम भारती, अब्दुल रहीम, आरीफ हुसैन, मौलवी अब्दुल्ला अहमद इशाती, आबू हासीम इशाती, जहरोश मास्टर, लाईक मास्टर, मेराज खान पठान, बशीर पटेल, यहयाह खान पठान, रिजवान सर, दिलबर शाह, सलिमोद्दीन कलिमोद्दीन, तनवीर मिर्जा, नसीर सोलंकी, साहेब हुसैन, इरशाद पठान, मतीन राज, वाहिद खान, शाहीद सिद्दीकी, इमरान खान, जुबेर शटर, शाकीर शटर सहित अनेक फाऊंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button