महाराष्ट्र

राज्य में कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में 30535 नये मरीज

मुंबई/दि.22 – विगत कुछ दिनों से महाराष्ट्र राज्य में कोविड संक्रमित मरीज मिलने का प्रमाण बढ गया है. इसके तहत विगत 24 घंटोें के दौरान राज्य में 30 हजार 535 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. वहीं शनिवार को 27 हजार 126 नये संक्रमित पाये गये थे. वहीं दूसरी ओर रविवार को 11 हजार 314 मरीज कोविड मुक्त भी हुए.
बता दें कि, राज्य में इस समय एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2 लाख 10 हजार 120 है, वहीं रविवार को राज्य में 99 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का प्रमाण इस समय 2.15 फीसदी है. वहीं रविवार को 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 43 हजार 846 नये संक्रमित मरीज पाये गये. विगत चार माह के दौरान यह एक दिन में पाये जानेवाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा रविवार को 24 घंटे के दौरान समूचे देश में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और अब कोविड मृतकोें का आंकडा 1 लाख 59 हजार 755 हो गया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि, बीते केवल तीन दिनों के दौरान ही देश में 1 लाख से अधिक नये संक्रमित मरीज पाये जा चुके है.

Related Articles

Back to top button