महाराष्ट्र
कोरोना केंद्र अनियमितता प्रकरण
मुंबई, गुजरात, दिल्ली समेत अनेक ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे
मुंबई/दि.17– कोरोना केंद्र अनियमितता प्रकरण की जांच ईडी की जरिए शुरु रहते अब आयकर विभाग ने भी इस प्रकरण में विविध ठिकानों पर छापे मारे है.
कोविड जम्बो सेेंटर में हुई कथित घोटाला उजागर करने के लिए मुंबई, गुजरात, पुणे, प्रयागराज और दिल्ली के दर्जनभर ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे है. कोरोना काल में मुंबई मनपा ने जिन कंपनियों के साथ करार किया था उन कंपनियों को आयकर विभाग ने निशाना बनाया है. इन कंपनियों के आर्थिक व्यवहार और कोरोना के लिए मनपा के साथ किए करार की जांच आयकर विभाग व्दारा की जा रही है. आयकर विभाग के छापे के पूर्व ईडी ने इस कथित घोटाले के संदर्भ में ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के निकटवर्ती सुजित पाठकर और डॉ. किशोर को गिरफ्तार किया है.