महाराष्ट्र

एसटी में कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार

राज्यभर में 12 दिनों में 600 कर्मचारी कोरोनाग्रस्त

  • मृत्युदर में वृध्दि, अब तक 138 की मौत

मुंबई/ दि.१३कोरोना काल में पहले दिन से कर्तव्य निभा रहे एसटी महामंडल में कोरोना की दूसरी लहर ने जबर्दस्त बढत ली है. एसटी महामंडल ने पिछले 12 दिनों में पूरे 600 कर्मचारियों को कोरोना की बाधा हुई है. 1 अप्रैल तक एसटी में 118 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 7 तारीख तक यह संख्या 128 हुई थी. वहीं 12 अप्रैल को मृतकों की संख्या 138 पर पहुंची. कल सोमवार को एसटी के 68 कर्मचारी कोरोना बाधित हुए हैं.
अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों को कोरोना ने फिर अपनी चपेट में लिया है. राज्य के कोने कोने में एसटी दौडती है. एसई महामंडल में 1 अप्रैल को पूरे 81 लोगों को कोरोना की बाधा हुई थी. उसमें नाशिक के 18 तथा उस्मानाबाद के 17 लोगों का समावेश था. अप्रैल महिने की शुरुआत से ही एसटी में कोरोनाग्रस्तों की संख्या दिनोंदिन बढ रही है. एसटी में कोरोना बाधित कर्मचारियों की संख्या 5 हजार 739 हुई हेै. उनमें से 4 हजार 794 लोगों ने कोरोना पर मात दी है तथा 807 कर्मचारी, अधिकारी विविध अस्पताल में इलाज कर रहे है. 138 कर्मचारियों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक नाशिक के 13 कर्मचारियों की मृत्यु हुई है. एसटी के मुंबई सेंट्रल स्थित मध्यवर्ती कार्यालय के 22 कोरोना ग्रस्तों में से 11 पर अस्पताल में इलाज शुरु है तथा 6 लोगों ने अपनी जान गवाई हेै.किंतु केवल चालक वाहक, यातायात नियंत्रक, सुरक्षा रक्षक आदि कर्मचारियों को आर्थिक मदद दी गई है तथा अन्य कर्मचारियों का मात्र विचार नहीं हुआ. कोरोना के चलते मृत्यु होने वाले सभी कर्मचारियों के वारिशों को अनुकंपा तत्वों पर नौकरी भी दी जायेगी, लेकिन अभी तक उसकी प्रक्रिया शुरु नहीं हुई है. मृतकों में चालक वाहकों की संख्या काफी बडी है. अब तक केवल 8 लोग मदद के लिए पात्र साबित हुए.

  • उस्मानाबाद में सर्वाधिक बाधित

सोमवार को उस्मानाबाद विभाग के 16 कर्मचारियों को कोरोना की बाधा हुई है. 1 अप्रैल को 17 लोग कोरोनाग्रस्त हुए थे.

Related Articles

Back to top button