महाराष्ट्र

कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या

बुलडाणा जिले के खामगांव की घटना

खामगांव प्रतिनिधि/दि.१८ – यहां के कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में भरती कराये गये एक कोरोना संक्रमित मरीज ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरूवार की देर रात उजागर हुई. जिससे अस्पताल परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पहुरजिरा गांव निवासी ५० वर्षीय बद्रीनाथ वाघोडे नामक व्यक्ति को कोरोना का संदेह रहने के चलते १५ सितंबर की दोपहर खामगांव के कोविड अस्पताल में भरती कराया गया था. इस मरीज की थ्रोट स्वैब सैम्पल रिपोर्ट १७ सितंबर को पॉजीटिव आयी थी, लेकिन इसी दौरान बद्रीनाथ वाघोडे ने अस्पताल के शौचालय में जाकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. एस. बी. वानखडे ने इस घटना की पुष्टि की है.

Back to top button