महाराष्ट्र

युवाओं में कोरोना का संक्रमण सर्वाधिक

21 फीसदी 30 से 40 वर्ष के युवकों का समावेश

पुणे/दि.२४ – संपूर्ण राज्यभर में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ रही है. जिसमें अब तक सर्वाधिक संक्रमण का शिकार युवा वर्ग ही हुआ है ऐसी जानकारी सामने आयी है. राज्यभर में 30 से 40 वर्ष के युवाओं का इसमें सर्वाधिक समावेश है. जिसमें युवाओं में कोरोना संक्रमण 21 फीसदी पर जा पहुंचा है. अब कोरोना की दूसरी लहर में युवाओं को सर्तकता बरतनी होगी.
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्बारा किए गए विश्लेषण के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है राज्य में प्राप्त मरीजों में सबसे कम यानि 1.69 फीसदी मरीज 80 वर्ष के आयु वाले है. उसी प्रकार 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों में संक्रमण का प्रमाण 3.44 फीसदी तथा 11 से 20 आयु वाले युवकों में प्रमाण 6.67 फीसदी है. 71 से 80 वर्ष की आयु वाले वृद्धो का प्रमाण 5.29 फीसदी है ऐसा विश्लेषण में पाया गया.
सर्वाधिक कोरोना बाधित मरीज 21 से 70 वर्ष की आयु वाले पाए गए है. जिसमें 21 से 30 वर्ष की आयु वाले मरीजों का प्रमाण 16.33 है जो कोरोना बाधित हुए है. 31 से 40 वर्ष 41 से 50 वर्ष उम्र वाले मरीजों का प्रमाण 18 फीसदी है. वहीं 51 से 60 वर्ष की आयु वाले वृद्धो का प्रमाण 16.23 फीसदी है तथा 61 से 70 के बीच आयु वाले वृद्धों में संक्रमण का प्रमाण 11 फीसदी है.

  • उम्र निहाय मरीजों का प्रतिशत

मरीज                  प्रतिशत
0 से 10 वर्ष           3.44
11 से 20 वर्ष         6.67
21 से 30 वर्ष        16.63
31 से 40 वर्ष        21.14
41 से 50 वर्ष        17.96
51 से 60 वर्ष        16.23
61 से 70 वर्ष        11.4
71 से 80 वर्ष         5.29
80 वर्ष से अधिक   1.67

Related Articles

Back to top button