मुंबई/दि.२६– राज्य की निजी लैब में होनेवाली कोरोना जांच की दरों में फिर एक बार सुधार किया गया है. अब प्रति जांच २०० रुपए कम कर दिए गए है. अब नए से निर्धारित किए गए दरों में जांच के लिए ९८०,१४०० और १८०० रुपयों का दर निजी लैब के लए अनिवार्य किया गया है.
इससे अधिक दर निजी लैब वसूल नहीं पाएगी. ४५०० रुपयों से ९८० रुपयों तक कम दर निर्धारित कर आम नागरिकों को राहत दिलाने का प्रयास किए जाने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के दर निर्धारित करते समय तीन चरण बनाए गए है. लैब में जांच करने पर ९८० रुपए दर लिए जाएंगे. कोविड सेंटर, अस्पताल, क्वारेंटाईन सेंटर की प्रयोगशाला में सैम्पल जमा कर जांच करने के लिए १४०० रुपए और मरीज के घर जाकर सैम्पल लेकर जांचने के लिए १८०० रुपए दर निर्धारित किए गए है. आम नागरिकों को केंद्र मानते हुए राज्य सरकार दरों में लगातार कटौती कर रही है. राज्य में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जांच पर जोर दिया जा रहा है. प्रति १० लाख जनसंख्या के पीछे ७० हजार टेस्टींग की जा रही है. वह बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है. जिससे कोरोना पर अधिक नियंत्रण पाया जा सकता है. राज्यभर में सुधारित दरों के अनुसार ही मरीजों से पैसे लिए जाए इसके लिए जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त ने दक्षता रखनी चाहिए.