मुंबई/दि.17 – भाजपा के नागपुर मनपा क्षेत्र में कोेरोना की स्थिति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे के आरोपो का जवाब दिया है. प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग प्रमुख विश्वास पाठक ने कहा कि नागपुर में केन्द्रिय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस के प्रयासों से ही कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. इसलिए हर मानसून में पार्टी बदलने वाले लोंढे का गडकरी और फडणवीस के योगदान के बारे में सवाल पूछना हास्यास्पद है. शुक्रवार को सायन में पत्रकारों से बातचीत में पाठक ने कहा कि भाजपा के दोनों नेताओं ने नागपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, मरीजों के लिए बिस्तर की व्यवस्था के लिए हर स्तर पर काम किया है. गडकरी के कारण विदर्भ में 11 हजार 400 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो सकी है. राधास्वामी अस्पताल को 2 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गये है. इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन के लिए नई परियोजना की मंजूरी केन्द्र सरकार से दिलाई है. उन्होंने एक हजार पोर्टेबल ऑक्सीजन और एक हजार वेंटिलेटर उपलब्ध कराया है. पाठक ने कहा कि फडणवीस लगातार केन्द्र सरकार से समन्वय स्थापित कर रहे है. उनकी पहल पर नागपुर में एनसीआई में 100 बिस्तर का अस्पताल शुरू किया गया.