कोरोना बाधित मरीजों के भोजन में गोम
पार्षद प्रजापति ने की जिलाधिकारी से शिकायत
प्रतिनिधि/दि.२० यवतमाल – शहर के मेडिकल कॉलेज स्थित महिला वस्तिगृह में स्थित क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना बाधित मरीजों के भोजन में गोम दिखाई दी गई. साथ ही कोरोना बाधित मरीजों को यहां पर निकृष्ठ भोजन दिया जाता है. जिसकी शिकायत पार्षद प्रा. डॉ. प्रविन प्रजापति ने जिलाधिकारी से की है. पार्षद प्रजापति की शिकायत पर जिलाधिकारी द्बारा किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है, सभी का ध्यान इस ओर लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय वसंतराव नाइक शायकीय विद्यालय में स्थित महिला वस्तिगृह में क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में निकृष्ठ दर्जे का भोजन मरीजों को दिया जा रहा है. इतना ही नहीं एक मरीज के भोजन से मृत गोम निकली. जिसकी शिकायत पार्षद प्रजापति ने जिलाधिकारी से निवेदन देकर की गई. निवेदन में कहा गया कि, क्वारंटाइन सेंटर पर मरीजों को अच्छा भोजन दिया जाए व उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी व जनहित याचिका दाखिल करने की भी चेतावनी दी गई. गौरतलब है कि, इसके पहले भी ६ अप्रैल को भोजन में इल्लियां निकलने की बात सामने आयी थी. किन्तु तब भी संबंधित प्रशासन से शिकायत करने के पश्चात भी उचित कार्रवाई नहीं की गई थी. पार्षद प्रजापति ने बताया कि, इस क्वारंटाइन सेंटर पर मरीज कोरोना से कम तथा मूलभूत सुविधाओं से ज्यादा त्रस्त है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की. उचित कार्रवाई की जाएंगी क्वारंटाइन सेंटर पर दिये जा रहे निकृष्ठ भोजन को लेकर जांच के आदेश दे दिये गये है. जिसमें जांच के पश्चात उचित कार्रवाई की जाएंगी. – जिलाधिकारी एम.डी. सिंह.