महाराष्ट्र
राज्य में फरवरी में कोरोना मरीज बढ़ सकते हैं: राजेश टोपे
मुंबई/दि.16– राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या फरवरी महीने में बढ़ सकती है. ऐसी संभावना राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने व्यक्त की है. गत कुछ दिनों से राज्य के कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है फिर भी कोरोना का संकट अब भी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए नागरिकों से कोरोना नियमों का पालन करने की आवश्यकता होने की बात उन्होंने कही. फिलहाल राज्य में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन का संसर्ग हुए मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. राज्य में 15 दिसंबर को चार ओमायक्रॉन बाधित मरीज दर्ज किए गए हैं.
इनमें से दो मरीज उस्मानाबाद के,एक मरीज मुंबई का और एक मरीज बुलढाणा का है. राज्य में 925 नये कोरोना बाधित मरीज पाये गए हैं.