महाराष्ट्र

कोरोना पॉजीटिव अधिकारी तीन घंटे विधान भवन में घुमा

कई लोग आये संपर्क में, सभी की धडकने हुई तेज

मुंबई हिंस/दि.८ – विधान मंडल का दो दिवसीय पावस सत्र सोमवार से शुरू हुआ. जहां पर कोरोना का संक्रमण रोकने हेतु अधिवेशन से पहले सभी विधायकों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट की गई, लेकिन कई लोगोें को अपनी टेस्ट रिपोर्ट मिलने का लंबा इंतजार करना पडा.
इसी दौरान गत रोज कोरोना संक्रमित रहनेवाले एक अधिकारी के तीन घंटों तक विधान मंडल में मुक्त रूप से घुमने-फिरने की जानकारी सामने आयी है. ऐसे में अब उस अधिकारी के संपर्क में आनेवाले अन्य सभी लोगों की धडकने तेज हो गयी है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह कई विधायक व विधान मंडल के अधिकारी विधान मंडल परिसर में पहुंचे. लेकिन समय पर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिलने के चलते यहां काफी गहमागहमी उत्पन्न हो गयी और फिजीकल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी जमकर उल्लंघन हुआ. इस हंगामे के चलते कई विधायक तय समय पर विधान मंडल में नहीं पहुंच पाये. वहीं विधान मंडल में प्रवेश करने हेतु दी जानेवाली पास पर मुहर लगाकर सबको भीतर छोडे जाने की बात ध्यान में आते ही संसदीय कामकाज कक्ष में काम करनेवाले एक अधिकारी ने खुद ही अपने पहचान पत्र पर मुहर लगायी और विधानमंडल में प्रवेश किया. इसके बाद बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रखनेवाला यह अधिकारी अपरान्ह १२ से ३ बजे तक विधान मंडल परिसर में रहा और इस दौरान विभिन्न मंत्रियों के कक्ष एवं विधान मंडल की गैलरी सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में गया. पश्चात अपरान्ह ३ बजे जब इस अधिकारी के थ्रोट स्वैब सैम्पल की रिपोर्ट आयी, तो यह अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद उसे तुरंत ही अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन इससे पहले तीन घंटे तक उसके संपर्क में आये लोगों की धडकने तेज हो गयी है.

Related Articles

Back to top button